Abhi Bharat

शेखपुरा : स्कूल में औचक निरीक्षण में पहुँचे डीएम ने स्कूली बच्चों के साथ साथ हेडमास्टर की भी ली क्लास

मनीष प्रसाद

https://youtu.be/EndrIy0GiSE

शेखपुरा डीएम योगेन्द्र सिंह बृहस्पतिवार को शिक्षक की भूमिका में दिखाई दिये. सदर प्रखंड के हथियावां स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुँचकर कर पहले स्कूल में उपस्थित बच्चो की क्लास ली. बाद में उन्होंने विद्यालय के शिक्षको की भी जमकर क्लास ली.

उन्होंने विद्यालय की अव्यवस्था पर प्रधानाध्यापक चंन्द्रदेव प्रसाद यादव सहित अन्य शिक्षको को कड़ी फटकार लगायी. विद्यालय में प्रयोगशाला की सामग्री के धुल फांकने पर भी नाराजगी प्रकट की. जिला सूचना व जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि कार्यालय आने के क्रम में जिलाधिकारी औचक तौर पर हथियावां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुच गए. स्कूल में नामांकित बच्चो को इतिहास, भूगोल से लेकर कई सामान्य ज्ञान की जानकारी साझा की. जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चो को विषवत रेखा से लेकर कर्क रेखा सहित अन्य जानकरी के बारे में प्रश्न किया. उन्होंने ने पूर्वी बंगाल और पश्चिमी बंगाल ने नाम के कारण को भी जानना चाहा. जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चो को साफ सफाई के लिए भी जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया.

वहीं उन्होंने विद्यालय में हाल ही में ख़रीदे किये गए प्रयोगशाला सामाग्री धुल फांकने पर कड़ा एतराज जताया. जिलाधिकारी ने इसका बच्चो द्वारा इस्तेमाल करने काम जल्द शुरू करने की चेतावनी दी है. विद्यालय में अतिथि शिक्षक सहित अन्य शिक्षको की अधिकता पर भी आश्चर्य व्यक्त किया. शिक्षको को सरकार से ली जाने वाली वेतन मद के परिपेक्ष में उनके कर्तव्य की याद दिलाई. विद्यालय में 80 छात्रो का फार्म इन्टरमिडीएट के लिए भरा गया है. लेकिन विद्यालय में प्लस टू के बच्चे उपस्थित नहीं पाए गए. डीएम ने विद्यालय के सभी अनियमितता की जाँच के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियो के दल को भेजने की बात भी कही.

You might also like

Comments are closed.