Abhi Bharat

शेखपुरा : शराब माफिया के साथ सांठगांठ रखने वाले थानाध्यक्ष पर चला एसपी का डंडा

मनीष प्रसाद

शेखपुरा में एसपी दयाशंकर ने शराब माफिया के साथ सांठगांठ रखने के आरोप में चेवाडा थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही उनके साथ चेवाडा थाना पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया है.

एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि एसडीपीओ अमित शरण के द्वारा चेवाडा थाना के विभिन्न क्षेत्रों में शराबबंदी को लेकर छापेमारी की गई. छापामारी में भारी मात्रा में शराब बरामद किए गए और जांच के दौरान यह बात सामने आई थानाध्यक्ष शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने से परहेज करते आ रहे हैं. एसपी ने नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में लापरवाह दो पुलिस कर्मियों को भी निलंबित कर दिया है. एसपी ने पत्रकारों को बताया कि एसडीपीओ अमित शरण द्वारा गुप्त रूप से सेवा और करण्डेय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुप्त रूप से छापेमारी की गई. छापामारी में चेवाड़ा के बदरिया टोला से 10 लीटर देशी शराब भी बरामद किया गया. इस छापामारी के दौरान एसडीपीओ को ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त हुई की कई माह से क्षेत्र में शराब का निर्माण और बिक्री धड़ल्ले से जारी था. पिछले दिनों शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं. बदमाशों को रोका टोकी करने पर हमला किए जाने पर गर्भवती महिला की मौत हो गई थी. इस हत्या को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और इसे शराब कारोबार से जोड़ते हुए मामले के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है. एसपी ने आगे बताया कि पर्व त्यौहार को लेकर विधि व्यवस्था और यातायात संधारण के लिए नगर क्षेत्र के विभिन्न भाग में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. गुरुवार की संध्या एसपी ने खुद निरीक्षण के दौरान नगर क्षेत्र के ह्रदय स्थली चांदनी चौक पर तैनात यातायात ड्यूटी से दो पुलिसकर्मियों को गायब पाया. एसपी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

एसपी के इस बड़े कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. लोगों द्वारा जिले के अन्य शराब क्षेत्र में भी पुलिस पदाधिकारियों पर इसी प्रकार की कार्रवाई की मांग करना शुरू कर दिया है. जिले के मुरारपुर पचना हट्टी बरबीघा के नारायणपुर कोइरी बीघा आदि शराब माफियाओं के गण माने जाते हैं.

You might also like

Comments are closed.