शेखपुरा : भू-स्खलन से पानापुर गाँव मे चार मकान हुये धराशायी, लाखों की क्षति
मनीष प्रसाद / नीतीश कुमार
शेखपुरा जिले के सुदूरवर्ती घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के पानापुर गाँव मे बीती रात्रि हरोहर नदी के जुड़नेवाली हादा नदी के किनारे बने चार मकान अचानक धराशायी होकर ढह गये. धराशायी हुए सभी मकान पक्का के मकान थे. जो कि पिछले कुछ वर्षों इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों परिवारों को मिले थे.
बता दें कि इस घटना में गाँव के दुखी रविदास, दशरथ रविदास, राजो रविदास और मनोज रविदास का घर धराशायी हो गया. घटना के दौरान राजो रविदास बाल बाल बच गया वहीं शेष घरों के सभी लोग दुर्गा पूजा का मेला देखने सीमावर्ती लखीसराय जिले के इलाके में गए हुए थे. जबकि राजो रविदास घटना के चंद मिनट पहले घर से बाहर निकला था.
सूत्रों ने बताया कि यह नदी काफी गहराई की है और जब पानी का स्तर नदी में अचानक नीचे गिरता है या कम होता है. उस दौरान नदी के किनारे तटबंधों का व्यापक पैमाने पर भू स्खलन हुआ करता है. इसी भूस्खलन में बीती रात पानापुर गाँव मे चार घर देखते ही देखते जमींदोज हो गए.
Comments are closed.