शेखपुरा : फर्जी दस्तावेज से नौकरी लेने में डीएम का आदेशपाल विनीत कुमार सस्पेंड, कार्रवाई का मिला आदेश
मनीष प्रसाद
शेखपुरा में नाम और उम्र की फेरबदल कर जिला पदाधिकारी का आदेशपाल बनने के आरोप में डीएम ने अपने आदेशपाल को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उसपर प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कार्रवाई भी शुरु कर दी गयी है.
बता दें कि फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने के मामले में डीएम ने अपने आदेशपाल को भी नहीं बख्शा और सस्पेंड कर दिया गया. फर्जीवाड़ा में सस्पेंड हुआ आदेशपाल विनीत कुमार जिला के सदर ब्लाक के बरमा गांव का निवासी है. विनीत कुमार पर नाम बदलकर और अपनी वास्तविक जन्मतिथि में फेरबदल करके नौकरी लेने का आरोप है. डीएम ने विनीत के खिलाफ थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करने का निर्देश दिया है. विनीत कुमार के खिलाफ प्रपत्र का गठित करके विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.
विनीत कुमार डीएम की गोपनीय शाखा में पदास्थापित था. विनीत के इस कथित फर्जीवाड़ा की शिकायत डीएम से गांव के ही एक व्यक्ति ने की थी. बाद में यह मामला जिला लोक जनशिकायत में आया. जांच रिपोर्ट में विनीत के फर्जीवाड़े को पूरी तरह सही पाया गया.
Comments are closed.