Abhi Bharat

शेखपुरा : आईटीआई छात्रों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

मनीष प्रसाद

https://youtu.be/AZBrBqHaqFs

शेखपुरा जिले में मंगलवार को आईटीआई परीक्षा रद्द करने पर पहले की हुई परीक्षा पर रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर शहर के परीक्षा केंद्रों पर आईटीआई छात्रों द्वारा जमकर हंगामा किया गया.

बता दें कि इस दौरान उग्र छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. जाम की वजह से पूरे शहर की यातायात व्यवस्था ठप हो गई. छात्रों का बवाल व आवागमन बाधित होने की वजह से स्थानीय लोग दहशत से रास्ता बदलकर दूसरे रास्ते से जाना ही उचित समझें. छात्रों के इस उग्र हंगामा के सामने पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बने रहे. आईटीआई के आक्रोशित छात्रों की मांग थी कि आईटीआई के समेस्टर 3-4 की परीक्षा रद्द को गलत ठहराते हुए पूर्व की परीक्षा पर ही परिणाम घोषित की जाये.

वहीं आज होने वाली आईटीआई की परीक्षा का बहिष्कार भी किया गया. उनका कहना था कि आईटीआई प्रबंधन जान बुझकर परीक्षार्थियों को परेशान कर रही है. जब समेस्टर-4 की परीक्षा अगस्त महीने में ले ली गई थी तब पुनः परीक्षा लेने का औचित्य क्या है. गौरतलब है कि प्रबंधन द्वारा फिर से परीक्षा लेने की तिथि घोषित कर दी गई है जिससे छात्र काफी परेशान है.

You might also like

Comments are closed.