समस्तीपुर : एटीएम पार्लर का शटर तोड़ कर साढ़े तीन लाख से ज्यादा कैश से लोडेड चेस्ट बॉक्स की चोरी

राहुल
समस्तीपुर में रविवार को चोरों ने एक एटीएम पर धावा बोलते हुए पूरी मशीन की ही चोरी कर ली. घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार की है जहां चोरों ने इंडिया नंबर वन के एटीएम मशीन को निशाना बनाया.
बताया जाता है कि चोर एटीएम पार्लर का शटर काट कर रुपये चोरी की नियत से उसके अन्दर घुसे. लेकिन जब वे एटीएम में रखे रुँप्यों को निकालने में नाकामयाब हुए तो उन्होंने मशीन को तोड़कर उसके चेस्ट बॉक्स की ही चोरी कर ली. एटीएम के चेस्ट बॉक्स में तीन लाख 56 हजार छ: सौ रुपए थे जिन्हें चोर अपने साथ लेते गए.
वहीं एटीएम में चोरी की सूचना मिलने के बाद हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई. वहीं रोसड़ा डीएसपी अजीत कुमार भी जांच में वहां पहुंचे. इस मामले में हसनपुर पुलिस और रोसड़ा डीएसपी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. उधर, एटीएम में चोरी के घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है और एटीएम चोरों की तलाश कर रही है.
Comments are closed.