सहरसा : नाव डूबने से दो महिलाओं की मौत, आधा दर्जन लोग लापता

सहरसा से बड़ी खबर है. जहां जिले के नवहटा प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी के उपधारा में नाव डूबने से दो महिलाओं की मौत गई. दोनों महिलाओं के शव को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिया गया है, जबकि तकरीबन आधे दर्जन लोगों के लापता होने की खबर है. मृतक महिलाओं में एक का नाम पूनम देवी जबकि दूसरे का नाम अनमोल देवी बताया जाता है जो छतवन गांव की निवासी थी.
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नवहट्टा प्रखंड के परताहा गांव से एक नाव पर सवार तकरीबन एक दर्जन लोग रामपुर छतवन घाट की ओर आ रहे थे. इसी दौरान बीच नदी में नाव असंतुलित होकर पलट गई. जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किसी तरह कुछ लोगों को बाहर निकाला गया. जिसमें दो मृतक महिलाएं भी शामिल हैं.
बताया जाता है कि हादसे में नाव पर सवार तकरीबन आधे दर्जन लोग लापता हैं, जिनकी खोजबीन जारी है. घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है. मौके पर सीओ और बीडीओ पहुंच कर जांच में जुटे हुए हैं. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.