Abhi Bharat

सहरसा : विशेष राज्य के दर्जा की मांग पर जाप के बंद का व्यापक असर, नहीं खुली दुकाने और बाजार

राजा कुमार

सहरसा में जनअधिकार पार्टी (लो) सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के निर्देश पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के लिए पूर्व से प्रस्तावित बिहार बन्द का आह्वान को आज सहरसा जिला में सहरसा स्टेडियम से बाईक जुलुस निकाल कर कोशी चौक, कचहरी ढाला, थाना चौक, शंकर चौक, महावीर चौक होते हुए रिफ्यूजी क्लोनी तक सभी दुकान दार भाइयो से अपील कर बन्द रखने का आह्वान एवं बिहार बन्द में सहयोग करने का निवेदन किया. दुकानदारो ने भी अपना प्रतिष्ठान बन्द रखकर समर्थन किया.

वहीं बन्द के दौरान जाप जिला अध्यक्ष अब्दुश सलाम ने कहा कि बिहार का हक़ है विशेष राज्य का दर्जा. इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. जाप आईटी सेल जिला कोडिनेटर मुकेश कुमार ने कहा कि बिहार के साथ सब वोट की राजनीती करते आया है. बिहार को बिशेष राज्य का दर्जा मिलना ही चाहिए. बिहार वासियो को सब राजनितिक दल ने बिशेष राज्य का दर्जा के नाम पर ठगने का काम किया है और वर्तमान में सत्ता धारी दल ने पूर्व चुनाव में अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि अगर मेरी सरकार बनी तो बिहार को सबसे पहले विशेष राज्य का दर्जा दिया जायेगा. लेकिन दुर्भाग्य है की आजतक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नही मिला है. लेकिन जनअधिकार पार्टी बिहार को विशेष राज्य के दर्जा के लिया अनवरत आंदोल करते रहेंगे. बिहार वासियो को उनका हक़ नही मिल जाता.

सहरसा बन्द करने में जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि यादव, महिषी विधानसभा प्रत्यासी पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण, प्रदेश महासचिव पूर्व जीप पार्षद इंद्र भूषण सिंह इंदु , प्रदेश महासचिव सह मुखिया संघ जिला संयोजक इंदल यादव, युवा परिषद जिला अध्यक्ष रंजन यादव, युवाशक्ति जिला महासचिव रूपेश कुमार, ललटू यादव, आईटी सेल उप कोडिनेटर शंकर मण्डल, विपिन यादव, मनोज पासवान, उसमान, शलेन्द्र शेखर, आजाद, संतोष यादव, अमर ज्योति, नंदन यादव सहित आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.