सहरसा : घर मे सोये युवक को बुलाकर अपराधियों ने मारी गोली

राजा कुमार
सहरसा में शनिवार को अपराधियो ने एक युवक को घर से बुलाकर उसके दरवाजे पर ही गोली मार दिया. घटना बिहरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर पंचायत सावरिया टोला की है. गोली लगने से घायल युवक का नाम विजेंद्र यादव है.
घायल के चचेरे भाई ब्रजेश एवं रणजीत यादव ने बताया कि वह अपने दरवाजा पर सोया हुआ था उसी वक्त मोटर सायकिल पर सवार दो व्यक्ति पहुंचे और उसे उठा कर गोली मार दिया. गोली सिर पर मारना चाह रहा था पर उसने हाथ से रोकना चाहा जिससे गोली बिजेंद्र के हाथ में लगी. इधर गोली लगने के बाद वह हल्ला किया जिस पर अगल बगल के लोगों के अलावे परिवार के सदस्य दौडे. तब तक अपराधी फरार हो चूका था.
वहीं गोली मारने वाले युवक की पहचान दुम्मा गांव निवासी मंजेश यादव एवं बरियाही के संजीव के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पहुंचकर पुलिस अधिकारी ने तत्काल तफतीश शुरू कर दी है. फिलहाल, घायल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Comments are closed.