सहरसा : शिक्षिका पत्नी ने चिकित्सक पति को पीट-पीटकर किया अधमरा, सदर अस्पताल में भर्ती
राजा कुमार
सहरसा में एक पत्नी द्वारा अपने डॉक्टर पति को बुरी तरह से पीट पीटकर घायल किये जाने का मामला सामने आया है. घटना शहर के वसंत नगर वार्ड नम्बर 15 की है. घायल डॉक्टर को सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि सोनबरसा प्रखण्ड के बड़का गांव निवासी डॉक्टर धनंजय कुमार जो पेशे से दंत चिकित्सक हैं और वह वर्तमान में मधेपुरा जिला के कुमारखंड सरकारी अस्पताल में पदस्थापित हैं. वह कुमारखंड में ही रहते हैं. जबकि डॉ धनंजय कुमार की पत्नी नीतू कुमारी महिषी प्रखंड के बलिया सिमर में शिक्षिका है. नीतू कुमारी स्थानीय वसंत नगर वार्ड नंबर 15 में किराए के मकान में अपनी बेटी के साथ रहती है. यह डॉक्टर धनंजय के पिता राधेश्याम प्रसाद यादव की आंख में परेशानी होने पर उन्हें सहरसा में एक निजी चिकित्सक डॉक्टर गणेश यादव के यहां भर्ती करवाया गया है. जहां उनके आंख का ऑपरेशन किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि बुधवार को पिता को देखने के बाद वह दिन में अपने बेटी से मिलने के लिए वसंत नगर स्थित उनके आवास पर गए थे. उसी दौरान शिक्षिका पत्नी नीतू कुमारी ने अपनी बेटी को कमरे से बाहर निकाल दिया और कमरा बंद कर लिया. उसके बाद शिक्षिका नीतू कुमारी ने अपने पति डॉक्टर धनंजय कुमार के पिता पर किए जा रहे खर्चे पर झगड़ना शुरू कर दिया. दोनों मियां-बीवी में बकझक होने लगी जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि डॉक्टर पर जमकर डंडे से बरस गए.
वहीं जब मीडियाकर्मियों ने नीतू कुमारी के पास इस मामले को लेकर कुछ उसका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने झफटते हुए कहा कि उनके डॉ धनंजय कुमार का दूसरी औरत के साथ संबंध है. इसके आगे उन्होंने कुछ नहीं बोला. वहीं घायल धनंजय कुमार को सहरसा के किसी निजी अस्पताल से सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनकी इलाज चल रही है.
Comments are closed.