Abhi Bharat

सहरसा : जिला गर्ल्स स्कूल में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन, डीईओ ने किया वृक्षारोपण

गुलशन कुमार

https://youtu.be/yT-g5e-iZeI

बिहार के जिला सहरसा में सोमवार को उन्न्यन बिहार कार्यक्रम के तहत आरडीडी मो कतिउद्दीन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर ठाकुर ने जिला गर्ल स्कूल में स्मार्ट क्लास का फीता काट कर उद्घाटन किया. वहीं इस मौके पर गर्ल्स स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उन्न्यन बिहार कार्यक्रम के तहत आज जिले के आदर्श जिला स्कूल में स्मार्ट क्लास का ओपनिंग किया गया है. जिले में कुल 101स्मार्ट क्लास खोलने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमे अभी तक जिले में 18 स्मार्ट क्लास का ओपनिंग किया गया.

ज़िला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि स्मार्ट क्लास का मुख्य लक्ष्य है कि जिले के सभी विधार्थी को ऑडियो ओर वीडियो के माध्यम के पढ़ाया जा सके, ताकि बच्चे को पढ़ने में किसी तरह की कोई परेशानी नही होगी और और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षक देने में साहूलियत होगी ताकि बच्चे पढ़ाई में आगे बढ़ेंगे.

You might also like

Comments are closed.