सहरसा : उलेमाओं के फतवा पर बोले शहनवाज हुसैन “मजहब इस्लाम लेकिन संस्कृति एक”
गुलशन कुमार
सहरसा में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन सोमवार की देर रात भाजपा नेता कार्तिक सिंह के आवास पर पहुँचे. जहां उन्होंने टीएमसी सांसद नुसरत जहा के सिंदूर और बिंदी लगाने पर उलेमाओं के द्वारा फतवा जारी करने पर कहा कि मजहब इस्लाम है लेकिन संस्कृति एक है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में आज भी मुस्लिम महिलाएं मंगलसूत्र पहनती है. कोसी में हमलोग बैठे है, यहाँ बड़ी तादाद में लोग छठ में भी शामिल होते हैं. इसलिए पहनावे पर विवाद सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर फिल्मो में काम करना गुनाह है तो जहाँ मुश्लिम मुल्क है वहां फिल्म बनती है या नहीं बनती है. इस्लामिक मुल्क पाकिस्तान, जॉर्डन, ओमान कई मुश्लिम देशो में फिल्म बनती है. अगर फिल्मो में काम करना गुनाह है तो जो मौलाना टीवी पर बयान देते है तो क्या इस्लाम में ये जायज है कि छोटे परदे पर आना है बड़े पर्दे पर नहीं आना है.
उन्होंने कहा कि मैने तो बचपन में सुना था फोटो खिचवाना भी मना था. फिर वो टीवी पर क्यों आते है, छोटे पर्दे पर मौलाना साहब आ सकते है तो 70 एमएम के परदे पर अगर कोई आ गया तो उसपर एतराज क्यों कर रहे हैं. सब अपना अपना काम करें.
Comments are closed.