सहरसा : पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

गुलशन कुमार
सहरसा पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर दो दिनों की सघन छापेमारी में सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, दस जिंदा कारतूस एक देशी कट्टा, दो बाइक, पांच मोबाइल, एक खाली मैगजीन बरामद किया है.
गिराफ्तार अपराधियों पर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और छिनतई जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज है. अमित कुमार यादव कुख्यात अपराधी है जिस पर हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, छिनतई, जैसे कुल 11 मामला दर्ज हैं. हैदर अली भी कुख्यात अपराधी है. जिस पर आर्म्स एक्ट लूट, डकैती व छिनतई जैसे कुल आधा दर्जन मामला दर्ज हैं. वहीं प्रमोद कुमार दास अंतर जिला गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है जिसपर मधेपुरा जिला में तीन लाख लूट का मामला सहित सहरसा में आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती व छिनतई जैसे कुल चार मामले दर्ज हैं.
एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि सदर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल व एक खाली मैगजीन बरामद किया गया है. साथ ही सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Comments are closed.