सहरसा : प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने थाने में दोनों की कराई शादी
राजा कुमार
सहरसा के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बिजलपुर निवासी डोमी यादव के पुत्र सुनील यादव देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने गया था जहां कुछ ग्रामीणों ने उसेे और उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया. फिर लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद दोनों की शादी करा दी गयी.
मिली जानकारी के मुताबिक, बिजलपुर गांव के प्रेमी को प्रेमिका के घर में देर रात को पकड़ा गया था, इस प्रेमी प्रेमिका को लेकर कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन लड़का शादी करने के लिए तैयार नहीं था और गुप्त तरीके से लड़की के घर उसका आना जाना लगा रहता था. सोमवार की सुबह लोगों ने लड़के को प्रेमिका घर पकड़ कर बिहरा थाना को सूचना दिया.
मौके पर बिहरा पुलिस ने गांव पहुंच कर दोनों लड़के लड़की को पकड़ कर बिहरा थाना लाई. थाना पहुँचते के बाद लड़का लड़की से शादी करने के लिए तैयार हो गया. वहीं बिहरा थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि बैजलपुर गांव से कुछ ग्रामीणों ने लड़के को पकड़ा और उसके बाद फोन पर सूचना दिया सूचना के बाद लड़के और लड़की को थाना लाया गया और उनकी रजामंदी के बाद शादी करा दी गयी.
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लड़की चांदनी की शादी मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत भतरंधा गांव में मुकेश कुमार नाम के युवक से हुई थी लेकिन अपने प्रेम प्रसंग के कारण ही वह ससुराल से भाग आयी थी और फिर अपने प्रेमी सुशील से मिपने लगी थी. सोमवार को ग्रामीणों ने सुशील को पकड़ लिया. जब दोनों लड़के लड़की को थाना लाया गया तो दोनों प्रेमी प्रेमिका शादी करने के लिए तैयार हो गये जिसके बाद ग्रामीणों और थानाध्यक्ष के सहयोग से थाना परिसर मंदिर में शादी करवा दी गयी.
Comments are closed.