सहरसा : भारी मात्रा में शराब के साथ एक गिरफ्तार

राजा कुमार
सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनखाही से शनिवार की देर रात भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. मामले में पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में देर रात मनखाही स्थित श्रीलाल यादव के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान उनके घर से 180 एम एल के 20 कार्टन, 350 एम एल के 10 कार्टन, 750 एम एल के तीन कार्टन शराब बरामद किया और सभी शराब रॉयल स्टेग का ही बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने बरामद शराब को जब्त करते हुए मकानमालिक श्रीलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं इस संबंध में एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्सा नही जायेगा. बिहरा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Comments are closed.