सहरसा : किसान चौपाल आयोजित, कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की दी गयी जानकारी
राजा कुमार
सहरसा जिले के सत्तर पंचायत स्थित सत्तर गांव में मंगलवार को खिरहड़ी स्थान प्रांगण में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जहां सरकार के विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि सलाहकार गणेश कुमार ने की.
किसान चौपाल में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना तथा बीज वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, मानधन योजना, कृषि पंजीकरण योजना, जैव प्रोत्साहन योजना, मृदा स्वास्थ्य जांच आदि के बारे में किसानों को जानकारी गई साथ ही मक्का में लगने वाले फॉल आर्मी वर्म के कुप्रभाव बचाव के उपाय पर भी चर्चा की गई. कृषि सान्वयक अम्बर कुमार के द्वारा जल जीवन हरियाली कार्यक्रम एवं खेतों में फसल अवशेष जलाने से होने वाले कुप्रभाव के बारे में जानकारी दी गई.
इस कार्यक्रम में कृषि सान्वयक अम्बर कुमार, किसान सलाहकार कुमार गणेश, किसान सलाहकार संजीव कुमार राय, एटीएम प्रसून कुमार, रितेश कुमार, बीटीएम राकेश कुमार, कैलाश राय, सुशील कुमार, शत्रुघन यादव, मुकेश कुमार, ललन यादव, मंजू देवी व नवीन राय सहित अन्य किसान मौजद रहें.
Comments are closed.