Abhi Bharat

सहरसा : बारात में ऑर्केस्ट्रा के दौरान गोलीबारी, नर्तकी की मौत

अनूप नारायण सिंह

सहरसा जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव में बुधवार की रात मंच पर नाच रही डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना देर रात दो बजे के करीब घटी.

बताता जाता है कि गांव में आशीष कुमार सिंह की बहन की शादी थी. बारात में आए लोगों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का इंतजाम था. नाइट क्वीन नाम के इस आर्केस्ट्रा के लिए सहरसा के वास्तु बिहार की रहने वाली आकृति सिंह ऊर्फ मधु नाचती थी. मधु आर्केस्ट्रा पार्टी की मुख्य डांसर थी. बुधवार देर शाम से डांस प्रोग्राम शुरू हुआ. शुरुआती कुछ घंटे तक पुलिस मौके पर मौजूद रही और सबकुछ नियंत्रण में रहा, लेकिन रात चढ़ते ही माहौल बदल गया. पुलिसवालों के जाते ही लोग नशे में धुत्त होकर गोली चलाने लगे.

आर्केस्ट्रा के लिए काम करने वाले जावेद आलम ने बताया कि माहौल खतरनाक हो गया था.शराब के नशे में धुत्त लोग झूम रहे थे. करीब 75 लोग ऐसे थे जिनके हाथ में हथियार थे. एक के बाद एक लोग लगातार हवा में गोलियां चला रहे थे. गोली चलने से आर्केस्ट्रा के लोग डरे हुए थे, लेकिन उनके पास प्रोग्राम जारी रखने के अलावा कोई चारा न था. मधु लोगों की फरमाइश के अनुसार डांस कर रही थी. कुछ लोग मंच पर चढ़कर उस पर पैसे लुटा रहे थे. मंच पर डांसर नाच रही थी और सामने खड़े लोग फायरिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक गोली चली और मधु के सिर में आकर लगी. गोली लगते ही मधु मंच पर गिर गई. उसके सिर से तेजी से खून बहने लगा. डांसर को गोली लगते ही आर्केस्ट्रा देखने वाले भाग गए. आर्केस्ट्रा के लोगों ने किसी तरह मधु को सहरसा बाजार स्थित हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह करीब छ: बजे उसकी मौत हो गई.

You might also like

Comments are closed.