Abhi Bharat

सहरसा : किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने निकाली विशाल रैली

राजा कुमार

सहरसा में सोमवार को कोसी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय कांग्रेस कमेटी के जिला ईकाई द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र के नेतृत्व में एक किसान रैली किया गया. सहरसा शहर के विभिन्न मार्गो से चलकर यह रैली समाहरणालय पर समाप्त हुई. जहां महामहिम राज्यपाल को मांगो का ज्ञापन जिला पदाधिकार के माध्यम से सौंपा गया.

इस अवसर पर इस अवसर पर प्रदेश से आए पर्यवेक्षक मनीष कुमार यादव ने कहा कि एनडीए नीत केंद्र की भाजपा सरकार एवं राज्य सरकार ने किसानों की समस्याओं से साफ-साफ मुंह मोड़ लिया है. मक्का किसानों को समर्थक मूल 1440 रुपए प्रति क्विंटल की घोषणा की गई थी लेकिन आज किसान तलाश होकर उसे 800 से 900 रुपया प्रति क्विंटल व्यवसायियों के हाथों उधारी बेच रहा है. यह लागत मूल्य बहुत कम है. गेहूं भी समर्थन मूल 1740 रुपये से कम दर 1200-1300 रुपये किसानों को बेचना पढ़ रहा है धान और मनिजरा का बीच समय पर नही मिल पा रहा है. डीजल अनुदान एवं फसल क्षति अनुदान लंबित है. इन समस्याओं के आलोक में प्रखंड आस्था पर किसान आंदोलन को ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा 7200 किसानों का कर्ज माफ किया गया था. वहीं केंद्र की भाजपा सरकार 1 रुपया, 5 रुपया किसानों का कर्ज माफ कर आत्महत्या कर रहे किसानों का मजाक उड़ाया है. जहां यूपीए सरकार में कृषि विकास दर 4.2 था वहीं 2014-16 में कृषि विकास दर घटकर 1.9 हो गया. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर किसानों की कमर तोड दी है. वही कृषि और उद्योगिक उत्पादन में भारी गिरावट आई है।बेरोजगारी बढ़ गई है. कर्मचारियों का छटनी किया जा रहा है. जबकि मोदी ने दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष देने का वादा किया था.

मौके पर भारतीय सदस्य केशर कुमार सिंह, गणेश्वर सिंह,चमकलाल यादव, मो नईमोद्दीन, जिला प्रवक्ता साबिर हुसैन, सुरेंद्र ना सिंह, रामशरण यादव, सुदीप कुमार सुमन, बिमल कांत झा, महेंद्र त्यागी, रामजी केशरी, धीरेन्द्र शर्मा, सरफराज अहमद, किरण महतों चमेली देवी, पूनम देवी, अजय कुशवाहा, सुमन कुमार मिश्र, रामचंद्र साह आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.