सहरसा : शौचालय बनाने को लेकर सलखुआ बीडीओ ने चलाया जागरूकता अभियान

राजा कुमार
सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के अन्तर्ग हरेबा पंचायत के खोजराहा गांव में बीडीओं प्रेम यादव ने बुधवार को गांव पहुंच शौचालय बनाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफाई स्वस्थ समाज एवं रोगमुक्त वातावरण के लिए आज हमारे आमदनी का अधिक हिस्सा उपचार में खर्च हो जाता है. जानकारी अनुसार सलखुआ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव हरेबा पंचायत के वार्ड नं0 16 के खोजराहा गांव में ओडीएफ घोषित को लेकर गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि हर घरों में शैचालय अनिवार्य रूप से बनावें. शौचालय भी घर की प्रतिष्ठा है. जिस घर में शैचालय नहीं है लोग उस घर को हैच नजर से देखते है. अपने घरों मे शैचालय निर्माण में तेजी से बढ़ाएं. लोगों को घर-घर जाकर जागरूक अभियान चलाया. प्रेम यादव ने कहा कि 10 अगस्त तक पुरा हरेबा पंचायत ओडीएफ हो जाएगा और अंतिम माह तक सभी के खाते में आर टीजीएस के माध्यम से पैसा चला जाएगा.
मौके पर अवधेश कुमार, पप्पू कुमार, अजय कुमार, मृत्युंजय कुमार, स्वच्छता को-ऑर्डिनेटर राज किशोर झा, वार्ड प्रतिनिधि मो इंतखाब आलम, समाज सेवी रविन्द्र कुमार यादव आदि मौजूद थे.
Comments are closed.