राजगीर : डीजीपी बनने पर गुप्तेश्वर पांडेय के लिए राजगीर पुलिस अकादमी में फेयरवेल समारोह आयोजित

प्रणय राज
नालंदा के राजगीर स्थित पुलिस अकादमी में गुरुवार को फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को पुलिस अकादमी के प्रशिक्षु एवं पदाधिकारियों के द्वारा मोमेंटो व फूल माला देकर सम्मानित किया गया.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के अकादमी पहुचने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गयी. इस दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अपराधियो में भय पैदा करना है और जनता का विश्वास जीतना है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. राज्य के युवाओ से अपील करते हुए कहा कि वह राज्य में कानून व्यवस्था लागू कराने में हमें सहयोग करें. जब तक राज्य की जनता पुलिस को सहयोग नही करेगी तब तक राज्य में पूरी तरह से कानून का राज्य स्थापित नही हो पायेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य के पुलिस अधिकारी जितना धन समेत अन्य मदद लेना है. हमसे ले ले लेकिन राज्य में कानून व्यवस्था हर हाल में स्थापित करने में पीछे नही हटे. इतना ही नही राज्य में शराबबंदी के बावजूद यदि कोई भी व्यक्ति अधिकारी शराबबंदी को विफल करने की साजिश करेगा तो उनलोगों के ऊपर भी कार्रवाई होगी.
Comments are closed.