Abhi Bharat

पूर्णिया : अपहृत नव्या सकुशल घर पहुंची, एसपी विशाल शर्मा की चहुओर हो रही तारीफ

अनूप नारायण सिंह

मंगलवार सुबह की सबसे अच्छी खबर यह है कि सोमवार को पूर्णिया से अपहृत मासूम नव्या को अपहर्त्ताओं से पुलिस ने सकुशल छुड़ा लिया है और नव्या अपने घर पहुंच गई है. एक दिन के अंदर ही पूर्णिया पुलिस की इस कार्रवाई और सफलता के लिए पूर्णिया के युवा एसपी विशाल शर्मा की हर तरफ चर्चा हो रही है और उन्हें चहुओर बधाई मिल रही है.

बता दें कि सोमवार को पूर्णिया के गुलाबबाग सोनाली चौक स्थित रहने वाले सुरेन्द्र विनाकिया की सात वर्षीया पुत्री और ब्राइट केरियर स्कूल की छात्रा नव्या का स्कूल से घर आने के क्रम मे अपहरण कर लिया गया था. इस अपहरण कांड का सारा सीन सीसीटीवी में कैद हो गया था. घटना के बाद से पूर्णिया सहित आस पास के सभी जिले की पुलिस अपने अपने इलाके में नाकेबंदी कर सघन छापेमारी करने लगी. पुलिस की दबिश से घबराये अपहरणकर्ताओ ने NH31 पश्चिम बंगाल के हटवार के पास एक चाय दुकान के निकट बच्ची को छोड़कर फरार हो गए.

चाय दुकानदार अनिल शहनी ने बताया कि एक छोटी बच्ची रोते हुए उनके चाय दुकान के पास पहुंची और उसने अपना पता पूर्णिया के सनौली बताया. फिर चाय दुकानदार ने बच्ची से उसके परिजनों का नंबर लेकर फोन किया. जिसके बाद परिजन फौरन ही पूर्णिया एसपी विशाल कुमार के साथ हटवार पहुंचे और मौके से बच्ची को बरामद कर अपने साथ पूर्णिया ले गए. नव्या की सकुशल बरामदगी के लिए सभी पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा को ही श्रेय दे रहे हैं कि उनकी तत्परता और सक्रियता के कारण ही इतनी जल्दी नव्या को अपहर्त्ताओं ने छोड़ दिया.

You might also like

Comments are closed.