Abhi Bharat

पटना : वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात

अभिषेक श्रीवास्तव

पटना में मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान भारत और वियतनाम के संबंधों पर विस्तृत चर्चा की गयी.

मुख्यमंत्री ने भारत में वियतनाम के राजदूत को बिहार के विभिन्न बौद्ध स्थलों के महत्वों के संदर्भ में विस्तार से बताया. राजगीर, बोधगया के साथ-साथ तेलहाड़ा विश्वविद्यालय एवं राजगीर के साइक्लोपियन वाॅल के संबंध में राजदूत को विस्तृत जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री ने राजदूत को पहला गणराज्य वैशाली के बारे में भी बताया. वही राजदूत फाम सान चाउं ने योग में अपनी रूचि बतायी. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें मुंगेर के योग संस्थान में आने का आमंत्रण दिया. राजदूत फम सान चाउं ने मुख्यमंत्री को अगले वर्ष वियतनाम आने का निमंत्रण दिया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव पर्यटन रवि मनुभाई परमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे. भारत में वियतनाम के राजदूत ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने भी वियतनाम के राजदूत को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

You might also like

Comments are closed.