पटना : एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में आलमगंज से कुख्यात शिवम उर्फ शुभम और शिवम बादशाह गिरफ्तार

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में दो कुख्यात अपराधियों शिवम उर्फ शुभम एयर शिवम बादशाह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
शुक्रवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने प्रेसवार्त्ता कर इसका खुलासा करते हुए बताया कि गोपनीय सूचना मिल रही थी कि कुछ पेशवर अपराधी राजधानी पटना में किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद तत्काल इस गंभीर सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक पटना सिटी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.
इसी क्रम में टीम को गोपनीय सूचना मिली कि पटना सिटी क्षेत्र में शिवम और शुभम का गिरोह सक्रिय है. प्राप्त सूचना के आलोक में टीम द्वारा आलमगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शिवम उर्फ शुभम को बाइकर्स गिरोह के शिवम बादशाह के साथ पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में इनके पास से बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी, एक देसी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुए.
सघन पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि वे एक व्यवसायी की हत्या की योजना बना चुके थे. एसएसपी ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता जितेंद्र कुमार हत्याकांड, शास्त्री नगर में शुभम उर्फ शिवम ने शूटर की भूमिका निभाई थी. जिसमें पूर्व में कुख्यात अपराधी सूरज राय सहित 10 अपराधी एवं षडयंत्र करता पुलिस के शिकंजे में है. वहीं शीतला स्वीट्स मालिक हत्याकांड, अगमकुआं में भी लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी. इसका सहकर्मी रवि उर्फ सिंघाड़ा इस कांड में पूर्व में जेल जा चुका है.
Comments are closed.