पटना : बख्तियारपुर में मवेशी चोरों ने चाचा-भतीजा को मारी गोली, चाचा की मौत

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में मवेशी चोरों ने चाचा भतीजा पर गोली चला दी. जिससे चाचा नवल सिंह की मौत हो गई. वहीं भतीजा राहुल कुमार पीएमसीएच रेफर हो गया. चाचा नवल सिंह की मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
गोली लगने के बावजूद नवल सिंह ने न सिर्फ दो मवेशियों को चोरों से बचा लिया बल्कि एक चोर को भी पकड़ लिया. वहीं गोली लगने से नवल किशोर सिंह की मौत हो गई. जबकि उनके भतीजे राहुल कुमार को गोली लगने पर उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए बख्तियारपुर पीएससी में भर्ती करने के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

बता दें कि बुधवार की रात के लगभग 2:30 से 3:00 के बीच यह घटना हुई है. जब मवेशी चोरों ने मवेशी लेकर जा रहे थे. इसी दौरान नवल किशोर सिंह ने चोरो को देख लिया और मवेशी चोरों को ललकारा. जिसे देख मवेशी चोरों ने गोली चला दी. जिससे नवल सिंह को गोली लग गई.
मवेशी चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. सूत्रों की मानें तो मवेशी चोर खजुआरा का गांव के बताया जा रहे हैं. चोर के पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. और उसे थाने को सुपुर्द किया.
Comments are closed.