पटना : नाले से मिली युवक की लाश, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/FvFh-0_yPzw
पटना के जक्कनपुर थाना पुलिस ने रविवार को नाले से एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान मनेर थाना के सराय गांव निवासी समीर सागर के रूप में हुई है.
इस संबंध में जक्कनपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि एक सूचना मिली कि चाणक्या स्थान पर नाले में गिरा हुआ एक डेड बॉडी है तो सूचना मिलते ही हम सब लोग पूरी टीम के साथ गए. वहां से हम लोग लड़के की डेड बॉडी थाना लेकर आये. लड़का का नाम समीर सागर है यह लड़का मनेर थाना के अंतर्गत सराय कोई गांव का रहने वाला है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समीर पिछले 17 अक्टूबर को घर से दशहरा में घूमने के लिए निकला था. एक लड़की जो मुजफ्फरपुर के रहने वाली थी उससे मिलने के गाय घाट के पास बुलाया था. मिलने के बाद लड़की को पहुंचाने के लिए बस स्टैंड आया था. उसी दौरान उस लड़की के साथ कहीं एकांत में गए. जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस लड़की के बारे में परिजनों द्वारा नाम बताया गया है उस पर हम लोग छानबीन करने में जुट गए हैं.
Comments are closed.