Abhi Bharat

पटना : राज्य सरकार ने सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटना के मृतकों को चार लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की

सन्नी भगत

https://youtu.be/4KaaQvpQn5k

वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग के समीप रविवार की सुबह हुए सीमांचल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान तथा घायलों के समुचित इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल दुर्घटना को दु:खद बताया. उन्होंने हादसे में मृत 6 लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की एवं दु:ख की इस घड़ी में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेलवे के साथ समन्वय कर बचाव एवं राहत कार्य का अनुसरण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने घटना में घायल हुए लोगों के भी शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की.

You might also like

Comments are closed.