पटना : सीएम पर चप्पल चलाने वाला निकला मानसिक रूप से विक्षिप्त, एसएसपी मनु महाराज ने की पुष्टि

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
राजधानी पटना के बापू सभागार में छात्र समागम कार्यक्रम के दौरान एक छात्र द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चप्पल फेंके जाने की घटना के बाद बापू सभगार में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने युवक को बाहर निकाल दिया और गांधी मैदान थाने के हवाले कर युवक से पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि घटना को अंजाम देने वाला युवक चंदन मासिक रूप से विक्षिप्त है.
इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि हिरासत में लिया युवक मासिक विक्षिप्त है. इसके पापा भी मानसिक रोगी हैं. हालांकि इसके चचेरे भाई से जब पूछताछ हुई तो उसने कई साक्ष्य प्रस्तुत किये जिससे चंदन के मानसिक होने की पुस्टि हुई है.
बता दें कि जेडीयू की तरफ से छात्र समागम समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान जेडीयू के बड़े नेताओं में प्रशांत किशोर भी वहां मौजूद थे. वहीं छात्र चन्दन तिवारी ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर सीएम के ऊपर मच पर चप्पल चला दिया था. हालांकि चप्पल सीएम को नहीं लगी थी.
Comments are closed.