Abhi Bharat

पटना : सीवान की महिला कांस्टेबल स्नेहा सुसाइड केस में आया नया मोड़, परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका

परवेज अली

https://youtu.be/-yP2H6TQICY

सीवान की महिला पुलिस कांस्टेबल स्नेहा कुमारी की सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है. स्नेहा के परिजन उसकी मौत को सुसाइड के बजाय मर्डर बता रहे हैं. पटना में सोमवार को स्नेहा के शव का पोस्टमार्टम कराने आए उसके पिता और भाई ने चौकानेवाले बयान दिए.

मृतका स्नेहा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती. उन्होंने आशंका जाहिर की कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. वहीं उन्होंने सीवान पुलिस की कार्रवाई पर भी आपत्ति और असंतोष जताते हुए कहा कि पुलिस ने आनन-फानन में स्नेहा के डेड बॉडी को घर से निकाल दिया.

जबकि नियम के अनुसार घर के अंदर प्रवेश किए जाने की सारी घटना की मीडिया की उपस्थिति में और उसकी फोटोग्राफी करानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि सीवान का मीडिया पुलिस के कहे अनुसार चल रहा है. उन्होंने पुलिस द्वारा स्नेहा के लिखे सुसाइड नोट पर भी संदेह जताते हुए कहा कि स्नेहा पहले सुवान ऑफिस में क्लर्क का काम करती थी. लिहाजा, उसकी हैंडराइटिंग मिलान की जाए. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह सुसाइड नोट नकली है.

वहीं स्नेहा के भाई ने अपनी बहन की मौत को एक गहरी साजिश का परिणाम बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि वे सीबीआई और क्राइम ब्रांच से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे.

You might also like

Comments are closed.