पटना : अलग-अलग इलाकों में दो हत्याओं से सनसनी
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
पटनासिटी में दो हत्या के कारण सोमवार को सनसनी फैल गई है. इस हत्या में एक की गोली मारकर तो दूसरे की गला रेती गयी है.
पहली घटना पटना सिटी व्यवहार न्ययालय जजेज आवास के सामने राजा नामक युवक की गला काट कर अंजाम दिया गया तो वहीं खाजेकलां थाना के नाथ कोल्ड स्टोरेज के पास मोहमद जहाँगीर नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इन दोनों हत्याओं के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है.
राजधानी में हुई इन दोनों हत्या की घटना ने बिहार में सुशासन के व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. साथ ही पुलिसिया गश्ती पर भी सवाल खड़ा होता है कि कैसे अपराधी घटना को अंजाम दे देते है. बहरहाल, पुलिस दोनों मामलों को दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
Comments are closed.