Abhi Bharat

पटना : सड़क लूटेरा गिरोह का उदभेदन, लाखों के सामान के साथ चार कुख्यात लूटेरे गिरफ्तार

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

पटना एसएसपी गरिमा मल्लिक के निर्देश पर बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष ने सोमवार को अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ सघन छापेमारी कर चार कुख्यात सड़क लूटेरा सहित लाखों का लूटे गये समान को बरामद किया है.

इस संबंध में एसएसपी गरिमा मल्लिक ने बताया कि 5 जनवरी के रात्रि में फोर लाइन पर स्थित मां तारा लाइन होटल के करीब 70 गज की दूरी पर पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के छोटी कवय गांव के मथुरा प्रसाद के पुत्र कोरियर कर्मचारी बबलू कुमार को सड़क लूटेरों ने बेहोश कर कोरियर कम्पनी के ट्रक टाटा 407 एवं उस पर लदे लाखों के समान को लूट लिया और बाद में कैरियर कर्मचारी बबलू कुमार को नवादा जिला के हथुआ थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया था. इस घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना के थानाध्यक्ष को त्वरित विधि सम्मत कड़ी कर्रवाई करने का निर्देश दिया गया. निर्देशानुसार थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ त्वरित कर्रवाई करते हुये सघन छापेमारी कर नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनुपर, संगतपर गांव से कुख्यात सड़क लूटेरा संजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, नीतीश कुमार व मदन कुमार को गिरफ्तार किये जाने के साथ ही लूटे गये ट्रक, रेडीमेड कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक समान, करीब 20 लाख रुपये की दवा, एक सौ बोरा चायपत्ती, 125 बैग इंडिया गेट वासमती चावल, दो सौ पेटी रिफाइंड तेल, 75 पीस मोटरसाइकिल टायर तथा अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किये गये टाटा मैजिक एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह का सरगना सागर कुमार, राहुल कुमार, रोहित उर्फ हरिया, पुटेश सिंह व राकेश कुमार फरार है तथा इन सभी फरार लूटेरों के गिरफ्तारी के लिये सघन छापेमारी जारी हैऔर इन सभी लूटेरों के घर से लूट का समान बरामद किया गया है. गिरफ्तार सड़क लूटेरों ने करीब आधा दर्जन कांडों में अपनी संलिप्तता बतायी तथा स्वीकार किया कि उनका गैंग हाइवे पर सालों से लूट की घटना को अंजाम दे रहा था.

You might also like

Comments are closed.