Abhi Bharat

पटना : अधिवेशन भवन में पत्रकारों पर हमला की पीपीपी के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी ने की निंदा

अभिषेक श्रीवास्तव

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले से जुड़ा सवाल पुछे जाने के दौरान समाज कल्याण मंत्री श्रीमति मंजू वर्मा के अंगरक्षकों द्वारा आज पटना के अधिवेशन भवन परिसर में पत्रकारों पर किए गये जानलेवा हमले की पत्रकार प्रेस परिषद् की बिहार इकाई ने कड़ी निंदा की है.

परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बिहार में अब कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. कुछ दिन पहले तक खबर छापने पर पत्रकारों पर हमले हुआ करते थे और उनकी हत्या भी होती थी. लेकिन अब तो सवाल पुछने पर मंत्री की मौजूदगी में उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस राज्य में सरकार के मंत्री के समक्ष लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सिपाहियों पर जानलेवा हमला हो रहा है, उस राज्य की जनता के मालिक अब भगवान ही हैं. प्रेस परिषद् ने घायल पत्रकारों की चिकित्सा सरकारी खर्चे पर कराने, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को अविलंब बर्खास्त करने, पत्रकारों पर हमला करने वाले मंत्री के सुरक्षाकर्मियों को मुअत्तल करने, हमलावर सुरक्षाकर्मियों को अविलंब गिरफ्तार करने एवं सूबे में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर राज्य सरकार पत्रकारों के हित में इन मांगों पर अविलंब विचार नहीं करती है तो पत्रकार प्रेस परिषद् मीडियाकर्मियों को गोलबंद कर बिहार में आंदोलन तेज करेगा.

पत्रकार हमलाकांड की निंदा करने वालों में पत्रकार प्रेस परिषद् के वरीय उपाध्यक्ष आनंद ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेश कुमार, प्रदेश महासचिव प्रभाष कुमार, प्रदेश सचिव समीर सरकार, शिवशंकर चौधरी, रामबालक ठाकुर, डॉ ध्रुव कुमार सिंह, शशिकांत सिंह, ललन कुमार एवं डीएन कुशवाहा सहित कई अन्य पत्रकार शामिल हैं.

You might also like

Comments are closed.