पटना : महिला सिपाही की मौत पर पुलिस कर्मियों ने जमकर काटा बवाल
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’ / सन्नी भगत
https://youtu.be/rqJMOWYYbbo
पटना में शुक्रवार को एक महिला सिपाही की मौत के बाद पुलिसलाइन में सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने जमकर बवाल मचाया. पुलिस कर्मियों ने गट बनाकर पुलिस लाइन में घुसकर तोड़फोड़ की. वहीं कमांडेंट की गाड़ी पर हमला बोलते हुए न सिर्फ गाड़ी को उलट कर क्षति ग्रस्त कर डाला बल्कि कमांडेंट का मारकर सिर फोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने से महिला सिपाही की मौत हो गई है. सिपाहियों का आरोप था कि उन्हें छुट्टी नहीं दी जाती है और ना ही सिक लिव दिया जाता है. जिससे आक्रोशित मृतक के सहयोगी पुलिसकर्मियों ने हंगामा करते हुए पुलिस लाइन के कमांडेंट मोहम्मद मसरुद्दीन के आवास का घेराव किया. पुलिसकर्मियों ने बताया कि महिला सिपाही की तबीयत खराब होने के कारण वो छुट्टी मांगती रही, लेकिन उसे छुट्टी ना मिल सकने के कारण वो अपना इलाज सही से नहीं करा पाई और उसकी मौत हो गई.
वहीं इस मामले में मृतक की एक सहयोगी ने बताया कि 10-12 दिन पहले कारगिल चौक पर उनकी ड्यूटी लगी थी. वो हमारे साथ ड्यूटी कर रही थी. जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई, लेकिन छुट्टी लेने जब वो यातायात थाने गई तो उसे वहां सीएल नहीं मिला और महज तीन दिन का हीं सिक लीव मिल सका. इतने कम समय में वो अपना सही से इलाज नहीं करा सकी. जिस कारण उसकी मौत हो गई.
Comments are closed.