Abhi Bharat

पटना : सशस्त्र सेना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहादुर सैनिकों के लिए किया अंशदान

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/0ApOQSK2EW4

पटना में शुक्रवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 7, सर्कुलर रोड में मुलाकात कर उन्हें सशस्त्र सेना झंडा दिवस का फ्लैग लगाया.

वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने  बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान किया और देश के बहादुर सैनिकों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी कुर्बानियां अमर है. वे अपने जान के मूल्य पर राष्ट्र पर आये बाह्य एवं आंतरिक संकटों का मुकाबला बहादुरी के साथ किया करते हैं. इन बहादुर सैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिये उन्होंने राज्यवासियों से बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान किये जाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि आपका यह अंशदान बहादुर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता होगी.

इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण निदेशालय बिहार सेवा निवृत कर्नल दिलीप प्रसाद, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.