मोकामा : मुंगेर सांसद वीणा देवी के घर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पुत्र शोक संतप्त परिवार से मिल दी सांत्वना

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
मोकामा में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर की सांसद वीणा देवी एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह से मिलने मोकामा स्थित उनके आवास 501 भवन पहुंचे. मुख्यमंत्री ने पुत्र शोक में डूबे सांसद एवं पूर्व सांसद से मिलकर उन्हें अपनी संवेदना प्रकट की और दु:ख की इस घड़ी में धैर्य रखने को कहा.
गौरतलब है कि गत 27 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में सांसद वीणा देवी और सूरजभान सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार सिंह की मौत हो गयी थी. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी और विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू मौजूद रहे.
वहीं सांसद से मिलकर मुख्यमंत्री भाजपा नेता वेंकेटेश नारायण सिंह से मिलने उनके आवास पर भी गयें. करीब एक माह पूर्व दिग्गज भाजपा नेता वेंकटेश नारायण की पत्नी का निधन हो गया था.
Comments are closed.