मोकामा : मुख्यमंत्री के आगमन के दिन हुए हत्या का आरोपी गिरफ्तार
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
मोकामा के मराँची थाना क्षेत्र में बीते जुलाई माह हुई हत्या के आरोपी को काफी मशक्कत के बाद आज पुलिस ने बनरा के बड़े भाई को नाकेबंदी कर उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी तथा शार्प शूटर बनरा के बारे में पूछताछ कर रही है. जिसके बाद गुलटेन सिंह को जेल भेज दिया जाएगा.
बता दें कि इसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कार्यकर्ता के अशोक माहतो श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आए हुए थे. उसी दिन नीरज सिंह को घर से शराब पीने के बहाने बुलाकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. उसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. इस हत्याकांड के बाद सारा गांव सड़क पर उतर आया था रात के बारह बजे तक एन 80 को जाम कर शव के साथ प्रदर्शन करते रहे थे तथा बनरा के गिरफ्तारी की माँग करते रहे थे.
हालाकि बनरा एक शातिर अपराधी है और दर्जनों संगीन वारदातें विभिन्न थानों में इस पर दर्ज है, फिर भी बनरा और इस हत्याकांड को अंजाम देने बाले उसके अन्य साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
Comments are closed.