पटना : बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस-आईपीएस अधिकारियों में फेरबदल

अभिषेक श्रीवास्तव
बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. शुक्रवार की देर रात 45 आईएएस अधिकारियों और 25 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया. इस ट्रांसफर पोस्टिंग में बिहार के कई महत्वपूर्ण जिले भी शामिल हैं. जिनमे सीवान, छपरा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय व किशनगंज प्रमुख हैं.
बता दें कि बिहार में 45 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने देर रात अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक 20 जिले के डीएम समेत कई आईएएस अफसर इधर से उधर बदले गए हैं. जिनमे सीवान, गोपालगंज, सहरसा, लखीसराय, सीतामढ़ी, भागलपुर शेखपुरा, कटिहार, वैशाली, मुंगेर, गया, नालन्दा मुज़फ़्फ़रपुर, खगड़िया, हाजीपुर, कटिहार, समस्तीपुर, बक्सर व किशनगंज समेत कई जिले के जिलाधिकारी का ट्रान्सफर कर दिया गया है. सीवान के डीएम महेन्द्र कुमार को जहां किशनगंज का डीएम बनाया गया है. वहीं गोपालगंज डीएम राहुल कुमार को बेगुसराय का डीएम बनाया गया है. जबकि गोपालगंज के अनिमेष कुमार नए डीएम बने हैं. वहीं सीवान के डीएम का पद अभी रिक्त रखा गया है.
उधर, 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले में मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के निलंबन के बाद खाली पड़े एसएसपी सीट पर 2009 बैच की आईपीएस और कैमूर की तत्कालीन एसपी हरप्रीत कौर को अब मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया है. वहीं पूर्णिया के एसपी निशांत कुमार तिवारी को बीएमपी 1 पटना का कमांडेंट बनाया गया है. बीएमपी 2 कमांडेंट परवेज अख्तर को बिहार पुलिस एकेडमी का एसपी बनाया गया है. उमा शंकर प्रसाद को कटिहार रेल एसपी से अरवल का SP बनाया गया है. जबकि गरिमा मलिक को गया एसपी से बीएमपी 3 पटना का कमांडेंट बनाया गया है. मनोज कुमार भागलपुर से दरभंगा के एसपी बनाए गए हैं. सत्यवीर सिंह दरभंगा से रोहतास के एसपी बनाए गए हैं. विकास बर्मन नवादा से सीतामढ़ी एसपी बनाए गए हैं. नताशा गुड़िया को दरभंगा से बीएमपी 2 सासाराम का कमांडेंट बनाया गया है. संजय कुमार मधेपुरा एसपी बनाया गया है. विकास कुमार मधेपुरा से कटिहार एसपी बनाए गए हैं. दिलीप कुमार मिश्रा अरवल एसपी से कटिहार रेल एसपी बनाए गए हैं. अश्वनी कुमार सहरसा बीएमपी 13 के कमांडेंट बनाए गए हैं. मानव जीत सिंह ढिल्लो को वैशाली से रोहतास का एसपी बनाया गया है. राजीव मिश्रा को किशनगंज से गया एसपी बनाया गया है. हरिप्रसाद को सीतामढ़ी से नवादा एसपी, राकेश कुमार को हाजीपुर से सहरसा का एसपी, आशीष भारती को मुंगेर से भागलपुर का एसपी, रवि रंजन कुमार को गोपालगंज से सहरसा बीएमपी 12 का कमांडेंट, कुमार आशीष सहरसा बीएमपी 12 से किशनगंज एसपी, विशाल शर्मा पटना सिटी एसपी से पूर्णिया के एसपी बनाए गए हैं. गौरव मंगला को गया सिटी एसपी से मुंगेर का एसपी बनाया गया है. मोहम्मद फखरुद्दीन को बीएमपी 10 से कैमूर भभुआ का एसपी बनाया गया है जबकि राशिद जमा गोपालगंज को एसपी बनाया गया है और कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित किया गया है.
Comments are closed.