Abhi Bharat

पटना : भूमि विवाद में गोलीबारी, तीन लोग घायल, एक की हालत नाजुक

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/Yi4b4TpV1AU

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर के समीप भूमि विवाद को लेकर हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए.

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अजय कुमार नामक युवक की स्थिति गंभीर बताई जाती है. वही विजय यादव उर्फ विजय पांडेय और सचिन कुमार की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है.

बताया जाता है कि विजय यादव अजय कुमार और सचिन कुमार बिस्कोमान गोलंबर स्थित एक गैराज में बैठ कर अलाव ताप रहे थे. इसी दौरान पांच छह की संख्या में हथियारबंद अपराधी आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों की मंशा विजय यादव उर्फ विजय पांडेय की हत्या करनी थी. घटना के संबंध में पूछे जाने पर घायल विजय यादव ने बताया कि उनका कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है.

मौके पर मौजूद पुलिस ने भी जानलेवा हमला का कारण भूमि विवाद बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

You might also like

Comments are closed.