Abhi Bharat

पटना : हाई कोर्ट के अधिवक्ता की हत्या से नाराज वकीलों ने सड़क पर उतर किया प्रदर्शन, सीएम और एसएसपी मनु महाराज के खिलाफ की नारेबाजी

अभिषेक श्रीवास्तव / ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/06ATN4o29qc

राजधानी पटना में बुधवार को दिनदहाड़े एक अधिवक्ता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र राजवंशी नगर की है. मृत्तक वकील जितेंद्र कुमार उतना उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करते थें. उधर, अधिवक्ता की हत्या के बाद घटना के विरोध में वकीलों ने सड़को पर उतर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर बवाल काटा.

बता दें कि हाई कोर्ट के वकील जितेंद्र कुमार की हत्या से आक्रोशित हाई कोर्ट के वकीलों ने हाई कोर्ट से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक आक्रोश मार्च निकला. अधिवक्ताओ ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू करने की मांग करते हुए मृतक अधिवक्ता के आश्रित को सरकारी नौकरी और कम से कम 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.

प्रदर्शनकारी अधिकवक्ताओं ने कहा कि बिहार में पूरी तरह से अपराााधियों के हौसले बुलंद हो चुके है. राज्य सरकार को पूरी तरह से दृढ़ निश्चय करना पड़ेगा कि वह अपराधियों  के साथ सख्ती से निपटे. वहीं वकीलो ने येे भी कहा कि यदि सरकार हमारी मांग पूरी नही करती है तो पूरे बिहार के एडवोकेट इस मामले को लेकर आंदोलन करने का काम करेगें. वहीं अधिवक्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार और पटना एसएसपी मनु महाराज के खिलाफ हाय-हाय की नारेबाजी भी की.

You might also like

Comments are closed.