पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजन के जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सन्नी भगत
https://youtu.be/zLSrjLM_sCo
पटना में गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का शुभारम्भ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर कन्या उत्थान योजना के जागरूकता रथों को रवाना किया.
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य संस्थागत प्रसव को प्रसारित करने कन्या शिशु मृत्यु दर में कमी लाने कन्या शिशु जन्म को प्रोत्साहित करने तथा लिंग अनुपात में समानता लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के अंतर्गत कन्या शिशु को जन्म होने पर जननी बाल सुरक्षा योजना के अनुसार कन्या शिशु के माता-पिता अभिभावकों 2000 तथा कन्या शिशु का जन्म से 2 वर्ष तक की आयु के अंदर संपूर्ण टीकाकरण कराए जाने का पर 2000 रुपया भुगतान किया जा रहा है. अब तक लगभग 32000 कन्या शिशु के संपूर्ण टीकाकरण किए जाने पर भुगतान किया गया है तथा कन्या शिशु के जन्म पर दिए जाने वाले 2000 की राशि के भुगतान हेतु लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है.
बता दें कि जनमानस में इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सभी जिलों में कुल 30 कन्या उत्थान रथ का शुभारंभ किया जा रहा है. सभी प्रखंडों में प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी से जनमानस को अवगत कराएगा. ये रथ सभी प्रकार के प्रचार सामग्रियों से युक्त रहेगा. जिन्हें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Comments are closed.