पटना : राज्यपाल और सीएम ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शिरकत कर स्व अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
अभिषेक श्रीवास्तव
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मंगलवार को प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित हुई. जिसमे राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए.
प्रार्थना सभा में सभी दलो के सदस्य भी शामिल हुए और स्व अटल बिहारी वाजपेयी की तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. साथ हीं उनकी आत्मा की सद्गति और चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
मौके पर विधानसभाअध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, सुशील कुमार मोदी, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, राजेश प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कॉकब कादरी, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, जन अधिकार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि प्रार्थना सभा में उपस्थित रहें.
इस प्रार्थना सभा ने केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. सर्वधर्म प्रार्थना सभा में हिंदू सनातन धर्म, मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध, व दलाई लामा के अनुयाई व आर्य समाज के धर्म गुरुओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की आत्मा की सद्गति एवं चीर शांति के लिए प्रार्थना की.
Comments are closed.