Abhi Bharat

पटना : बख्तियारपुर में कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मामले में सूरत से चार अपराधी गिरफ्तार

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/V8WVmNTPIz8

पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर पुलिस ने बख्तियारपुर के एक कपड़ा व्यवसायी से इस्तेहार चस्पा कर रंगदारी मांगने के मामले में गुजरात के सूरत से चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

बता दें कि जून में बख्तियारपुर के एक कपड़ा व्यवसायी से उसके घर के दरवाजे पर इस्तेहार चिपका कर अपराधियो द्वारा रंगदारी की मांगी गई. उसके बाद इसी व्यवसायी के मोबाइल पर विदेशी नम्बर से रंगदारी की डिमांड की गई. पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियो को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. एसएसपी मनु महाराज ने प्रेसवार्ता कर बताया कि टेक्निकल एक्सपर्ट के जरिए नंबर को ट्रेस किया गया और बख्तियारपुर पुलिस ने गुजरात जाकर एक अपराधी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ किया तो उसने बख्तियारपुर के तीन और लोगों का नाम बताया.

एसएसपी के मुताबिक अपराधियों ने गूगल के प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड कर छ: लाख की रंगदारी की मांग की थी. उन्होंने बताया कि एप से इंटरनेशनल कॉल के जरिये रंगदारी मांगी गई थी. अपराधियों में एक व्यवसायी का भांजा भी शामिल है. अपराधियों के पास से देसी पिस्टल और कारतूसे बरामद की गई है.

You might also like

Comments are closed.