पटना : जेसीबी ड्राइवर की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
पटना सिटी में अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्तिथ एनआरआई पेट्रोल पम्प के पास रविवार को एक जेसीबी ड्राइवर का लाश संदिग्ध अवस्था मे मिली. मृतक की पहचान सोनपुर निवासी प्रेम कुमार के रूप के में हुई.
मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि उसके भाई प्रेम की हत्या की गई है. उसने बताया कि सजा भाई जेसीबी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. शनिवार की शाम वह जेसीबी चलाने गया था और रविवार को उसकी मौत की सूचना मिली. उसने अपने भाई की मौत को हत्या बताया.
फिलहाल, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप मामले की जाँच में जुट गयी है.
Comments are closed.