पटना : मोकामा के मराँची में मिट्टी का बना घर गिरने से एक महिला की दबकर मौत, तीन घायल

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/nJT6wTRYk0I
मोकामा के मराँची में थाना के भगत टोला में एक कच्ची मकान के अनायास धराशायी हो जाने से 65 वर्षीय सुषमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकी, उनका पुत्र ,बहु और पोती घायल हो गए, जिसे ग्रामीणों ने मलवे से बाहर निकाला. जिससे वह घायल हो गए.
बता दें कि बीपीएल सूचि में 537 वें नंबर पर नाम होने के बाबजूद अभी तक पीड़ित परिवार को इंदिरा आवास का लाभ नही मिला था. इस पर मुखिया रामकुमार सिंह ने कहा कि सामान्य वर्ग के होने के कारण इस परिवार का नाम इंदिरा आवास में नही आ सका, परिणामस्वरूप ये घटना घटित हुई. वहीं घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में ग्रामीणों ने कराया गया.
गौरतलब है कि पीड़ित परिवार हाथीदह जंक्शन पर चाय की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.
Comments are closed.