पटना : पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की जयंती पर सीएम नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

अभिषेक श्रीवास्तव (प्रधान संपादक)
पटना में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर चिल्ड्रेन पार्क, श्रीकृष्णापुरी स्थित स्व सत्येंद्र नारायण की आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल सत्य पाल मलिक एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं इस अवसर पर आरती पूजन एवं देशभक्ति गीतों का गायन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा किया गया.
मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्व सत्येन्द्र नारायण सिन्हा के सुपुत्र निखिल कुमार सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
Comments are closed.