Abhi Bharat

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने लोक संवाद में की शिरकत, विभिन्न जिलों से आये सात लोगों के सुझाव व राय को सुना

अभिषेक श्रीवास्तव

पटना में सोमवार को 1 अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, नगर विकास एवं आवास, पंचायती राज, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, गन्ना उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगकी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं पर्यटन विभाग से संबंधित मामले पर 07 लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को सुझाव दिया गया.

आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में दरभंगा के कृष्ण कुमार सुमन यादव, पटना के विनय कुमार, समस्तीपुर के धर्मेश कुमार, जमुई के रजनीश रत्नाकर, कटिहार के राहुल देव, भागलपुर के विशाल कुमार एवं पटना के अनुज कुमार ने अपने-अपने सुझाव एवं राय मुख्यमंत्री के समक्ष रखे. प्राप्त सुझाव एवं राय पर संबंधित विभाग के प्रधान सचिव/सचिव ने वस्तुस्थिति को स्पष्ट किया। लोगों से प्राप्त सुझाव एवं राय पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया.

आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पथ निर्माण मंत्री  नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, पंचायती राज मंत्री श्री कपिलदेव कामत, पर्यटन मंत्री  प्रमोद कुमार, मुख्य सचिव  दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय अनुपम कुमार सहित संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.