Abhi Bharat

पटना : बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व पर धूं-धूं कर जला रावण, सीएम नीतीश कुमार ने रामलीला महोत्सव एवं रावण वध कार्यक्रम का किया उद्घाटन

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/_DbYXrFBU0A

पटना में शुक्रवार को बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयादशमी के मौके पर गांधी मैदान में आयोजित रामलीला महोत्सव एवं रावणवध कार्यक्रम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया.

श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस रावण दहन कार्यक्रम में सबसे पहले आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय समेत गणमान्य अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया. दशहरा कमिटी द्वारा राम लीला का मंचन किया गया एवं मनोरम झांकी निकाली गयी. जिसमें कलाकारों द्वारा नृत्य के माध्यम से अभिव्यक्ति प्रदर्शित की गयी। इसके बाद गुब्बारा उड़ाकर राज्य में शांति एवं सौहार्द का संदेश दिया गया.

 

इसके पश्चात श्रीराम-लक्ष्मण एवं मां जानकी की आरती की गयी. फिर श्रीराम और रावण के बीच संवाद प्रस्तुत किया गया और उसके बाद बारी-बारी से बुराई के प्रतीक कुंभकरण, मेघनाद एवं रावण का पुतला दहन किया गया.  वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दशहरा कमिटी के चार सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में विधान परिषद के कई सदस्यगण, पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, आयुक्त पटना प्रमंडल आरएन चोंग्थू, पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र नैयर हसनैन खान, पुलिस उप महानिरीक्षक  राजेश कुमार, जिलाधिकारी पटना कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नोपानी, सचिव अरूण कुमार, उपाध्यक्ष सुषमा साहु, सहित श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के सदस्यगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.