Abhi Bharat

सीएम नीतीश कुमार ने दुसरे चरण की समीक्षा यात्रा के तहत जमुई और मुंगेर में की विकास कार्यों की समीक्षा

अभिषेक श्रीवास्तव

सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा का दूसरा चरण गुरूवार से शुरू हो गया. जिसके तहत उन्होंने जमुई और मुंगेर में समीक्षा यात्रा की.

सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार जमुई पहुंचे. जहाँ उन्होंने जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के काला-जिनहरा में काला पंचायत के वार्ड नंबर एक के महादलित टोले में सरकार के सात निश्चय योजनाओं का निरीक्षण किया. सीएम ने काला गांव के महादलित टोले में हर घर नल का जल, गली नाली, हर घर बिजली और शौचालय समेत सभी योजनाओं का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने जिनहरा उच्च विद्यालय परिसर में एक आमसभा को सम्बोधित किया.

वहीं जमुई के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर पहुंचे. जहाँ उन्होंने जानकीनगर पंचायत के मिल्कीचक गांव में 91 लाख की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का लोकार्पण किया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने वार्ड संख्या एक और दो में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल, पक्की गली नाली और हर घर बिजली का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम नौवागढ़ी मैदान में पहुंचे और 233 करोड़ की विभिन्न योजनाओ को रिमोड कंट्रोल से उद्घाटन किया.

वहीं आम सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार सात निश्चय की हर योजना विकास की एक नई इबारत लिख रही है. गांव बदल रहा है. मुख्यमंत्री ने शराबबंदी की तरह ही दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि शराबबंदी के बाद कुछ लोग सरकारी तंत्र के मिली भगत से शराब का धंधा कर रहे हैं. जिनपर भी सरकार की कड़ी निगाह है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह के कारण 40 फीसदी बच्चियों का भविष्य खराब होता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हर गांव में बिजली कनेक्शन पहुंचा दिया गया है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि आने वाले नए साल के 21 जनवरी को बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर  मानव श्रृंखला बनाया जायेगा. उन्होंने इस साल जनवरी में शराबबंदी के समर्थन में बनी मानव श्रृंखला से बड़ी मानव श्रृंखला अगले साल में बनाने का आह्वान करते हुए लोगों से पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील की.

गौरतलब है कि 29 दिसंबर को सीएम लखीसराय के हलसी प्रखंड के अगत गांव और शेखपुरा के अरियारि प्रखंड के फरपर गांव में समीक्षा यात्रा करेगें जबकि 30 को नवादा के सदर प्रखंड के पौरा गांव और नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड के चमेरा गांव जाएंगे.

You might also like

Comments are closed.