Abhi Bharat

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुखाड़ को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिया सुखाड़ से निपटने को तैयार रहने का निर्देश

अभिषेक श्रीवास्तव (प्रधान संपादक)

पटना में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में सुखाड़ की स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक की.  मुख्यमंत्री के समक्ष कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, स्वास्थ्य विभाग ने संभावित सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए अपने विभागों के द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी. मौसम विज्ञान केन्द्र के अधिकारी ने बताया कि राज्य में 22 जुलाई के बाद वर्षा की संभावना बन रही है.

मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को डीजल अनुदान यथाशीघ्र किसानों तक पहुंचाने की बात कही. अगर वर्षा नहीं हो पाती है तो उस स्थिति में धान की रोपाई के लिये विकल्प के तौर पर आकस्मिक फसल योजना के तहत वैकल्पिक फसल के लिए बीज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने यह जानना चाहा कि ग्राउंड वाटर इरिगेशन की क्या स्थिति है और इसकी समस्या से निपटने को लेकर क्या तैयारियां हैं. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पीने के पानी उपलब्ध कराने के लिए चापाकल के सुचारु संचालन की जिलावार स्थिति को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. ऊर्जा विभाग को किसानों की सुविधा के लिए अधिक से अधिक नियमित बिजली उपलब्ध कराने का निर्देष मुख्यमंत्री ने दिया. प्रधान सचिव ऊर्जा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में 20 से 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही ह। जल संसाधन विभाग को कैनाल एरिया में जल की उपलब्धता के बारे में सचेत रहने को भी कहा गया. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग को पशुओं के चारे एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था को लेकर सजग रहने को कहा गया. स्वास्थ्य विभाग को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से निपटने के लिए हर वक्त तत्पर रहने के निर्देश दिये गये. मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आपस में तालमेल बिठाकर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने की भी बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जल्द वर्षा नहीं होती है तो किसानों को मिलने वाली आपदा संबंधी सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहना होगा. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों पर नजर रखते हुए किसानों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराया जाये.

बैठक में विकास आयुक्त शशि शेखर शर्मा, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, आपदा प्रबंधन एवं ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, पशु एवं मत्स्य विभाग की सचिव एन विजया लक्ष्मी, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह, विशेष सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय अनुपम कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.