Abhi Bharat

पटना : जल-जमाव निरीक्षण के दौरान मीडिया कर्मियों पर भड़के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जन-जागृत्ति करने की दी सलाह

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/mydPpH8WbzY

पटना में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार मीडिया कर्मियों पर भड़क उठे और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई.

मामला मंगलवार देर शाम की है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में लगातार हुई घनघोर बारिश से हुए जलजमाव का जायजा लेने निकले. सबसे पहले तो मुख्यमंत्री का सैदपुर संप हाउस के पास स्थानीय लोगों ने घेराव कर डाला और उनसे बहस करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी जी की. वहीं जैसे तैसे सीएम जलजमाव और बाढ़ की स्थिति का जायजा लेकर वापस लौट रहे थे तब उनका सामना मीडिया से हो गया.

मीडिया कर्मियों ने सीएम से पटना में लगे जलजमाव से राहत के बारे में सवाल किया तो मुख्यमंत्री उसका जवाब देने लगे. वहीं एक महिला पत्रकार के सवाल पर कि इस बारिश और जलजमाव से अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है और पटना में लगे इस जलजमाव को कब तक खत्म कर लिया जाएगा क्या इसका कुछ डेडलाइन तय है, पर सीएम इस कदर नाराज हो गए कि उनके सुरक्षाकर्मी मीडिया कर्मियों से धक्का-मुक्की करने लगे. करीब तीन मिनट तक मीडिया कर्मी और सीएम के सुरक्षा गार्ड आपस में उलझे रहें.

इसके बाद नीतीश कुमार ने बात को आगे बढ़ाते हुए मीडिया कर्मियों पर जमकर आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने पटना में आई बाढ़ की तुलना मुंबई और अमेरिका की बाढ़ से करते हुए कहा कि मीडिया के लोग जन जागृति के बजाय कुछ और करने में ही दिलचस्पी लेते हैं, जो कि गलत है और इसके बाद सीएम वहां से चलते बने.

You might also like

Comments are closed.