Abhi Bharat

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया जांच को सीबीआई के सुपुर्द करने का निर्देश

अभिषेक श्रीवास्तव (प्रधान संपादक)

मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड मामले में विपक्ष द्वारा लगातार की जा रही सीबीआई जांच की मांग के बाद नीतीश सरकार ने आख़िरकार मामले की जाँच सीबीआई को सौंपने का निर्देश दे दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना की निंदा करते हुए मामले को सीबीआई के सुपुर्द करने का आदेश जारी किया.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बहुत हीं घृणित घटना घटी है जिसकी पुलिस द्वारा मुस्तैदी से इसकी जांच की जा रही है. सरकार निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है, किन्तु एक भ्रम का वातावरण बनाया जा रहा है. भ्रम का वातावरण नहीं रहे, इसलिए मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और प्रधान गृह सचिव को तत्काल इस मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया गया है.

वहीं दूसरी ओर सूबे की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा इस कांड में फंसती नजर आ रही हैं. इस मामले में एक आरोपी अधिकारी की पत्नी के आरोप पर मंत्री मंजू वर्मा के पति ने स्वीकार किया है कि वह मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में गये थे. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में 29 बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया गया है.

You might also like

Comments are closed.